रविवार, 14 जुलाई 2019

स्वस्थ रहो ,विकास शील रहो

यदि विकास चाहिए,स्वयं को स्वस्थ रखो.बीमार व्यक्ति लक्ष्य से पचास प्रतिशत पीछे रह जाता है.
चैतन्य रहो स्वस्थ रहो.
💐💐💐💐💐
जीवन जीना और उसे  कलात्मक रूप से जीना दो अलग बातें हैं.कलात्मकता मानव से जुड़ी है, जीते तो जानवर भी हैं.
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
नियम तोड़ने वाला सज़ा तो हर हाल में पाता है प्रकृति का यही नियम है.
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
चाहते ,हिदायतें, नलीहतें, नफरतें सब लौकिक बातें हैं, इनमें हार्दिक सुख कहाँ! हार्दिक सुख तो अलौकिकता में मिलता है.
💐💐💐💐💐💐💐
चाहते ,हिदायतें, नसीहतें, नफरतें सब लौकिक बातें हैं, इनमें हार्दिक सुख कहाँ! हार्दिक सुख तो अलौकिकता में मिलता है.
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
 चाहतों की पूर्ति होने पर भी हार्दिक खुशी नहीं मिलती, अधूरा सा ,कुछ अछूता सा फिर भी रह जाता है .
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
चाहतें भी बड़ी बेदिल होती हैं ,कैसे-कैसे इम्तहान लेती है.
बेबसी कैसी बेबाक़,चाह कर भी अपनों के लिए वह नहीं कर पाते जो दिल में अरमान लिए जीते हैं, कभी परिस्थिति-वश, कभी दिल-वश .
--अरुणा कालिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें