गुरुवार, 1 अगस्त 2019

रक्षा दिवस, 15.अगस्त

त्योहारों का महीना है
खुशियों का सवेरा है
गंगा का पावन मेला है,
मन मौजी हुआ जाये
मन मौजी हुआ जाये .

देश का खज़ाना है
त्योहारों का बोलबाला है
किसी ने किया
रक्षा का वादा है
स्वतंत्रता दिवस मनाने का
बड़ा मनोरम राष्ट्र वादा है.

यह है देश जहाँ
गंगा की पावन धारा में
ऋषियों की गाथा है
कृष्ण की लीला है
राधा की अराधना है

तभी तो यह देश निराला है
त्योहारों का बोलबाला है
मन मौजी हुआ जाए
मन मौजी हुआ जाए.
💐💐अरुणा कालिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें