शनिवार, 17 अगस्त 2019

कुछ पल अपने लिए

खुद को भी कभी
 महसूस कर लिया करो...!
 कुछ रौनकें
 खुद से भी होती हैं...!
सुन लिया करो
खुद को भी कभी
खुशी की धुन
उसमें भी होती है.....!
अपने लिए भी कभी
कुछ पल निकाला करो
तुम्हारी खुशी पर भी
कुछ विशेष निर्भर करते हैं
उनकी ख़ुशी के लिए ही
जी लिया करो ,
खुद की खुशी भी
जरूरी होती है....!
माना परिवार सर्वोपरि होता है ,
परिवार की खुशी के लिए
खुद भी चमका करो
परिवार की चमक
तुमसे ही होती है...!
चीनी सी मिठास
मुस्कान में शामिल करो
मुस्कान में मिठास
तुमसे ही होती है..!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें