कोशिशें खुद से खुद को मनाने की
कोशिशें खुद से खुद को जताने की
कोशिशें पस्त मत होने देना
खुद से खुद को यकीं दिलाने की ,
बहुत सी बातें बाकी हैं
खुद से खुद को परिचित कराने की.
हैरान मत होना
देखकर अपने अंदर
कुछ अपरिचित सा
कुछ अनजाना सा
बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी
खुद से खुद को परिचित कराने की
बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी
अपने देश को स्वच्छ बनाने की
जब तक न होगा प्लास्टिक का अंत
देश का पर्यावरण न होगा सुरक्षित
बहुत सी बातें बाक़ी हैं अभी
खुद से खुद को परिचित कराने की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें