शनिवार, 17 अगस्त 2019

कुछ पल अपने लिए

खुद को भी कभी
 महसूस कर लिया करो...!
 कुछ रौनकें
 खुद से भी होती हैं...!
सुन लिया करो
खुद को भी कभी
खुशी की धुन
उसमें भी होती है.....!
अपने लिए भी कभी
कुछ पल निकाला करो
तुम्हारी खुशी पर भी
कुछ विशेष निर्भर करते हैं
उनकी ख़ुशी के लिए ही
जी लिया करो ,
खुद की खुशी भी
जरूरी होती है....!
माना परिवार सर्वोपरि होता है ,
परिवार की खुशी के लिए
खुद भी चमका करो
परिवार की चमक
तुमसे ही होती है...!
चीनी सी मिठास
मुस्कान में शामिल करो
मुस्कान में मिठास
तुमसे ही होती है..!



गुरुवार, 1 अगस्त 2019

रक्षा दिवस, 15.अगस्त

त्योहारों का महीना है
खुशियों का सवेरा है
गंगा का पावन मेला है,
मन मौजी हुआ जाये
मन मौजी हुआ जाये .

देश का खज़ाना है
त्योहारों का बोलबाला है
किसी ने किया
रक्षा का वादा है
स्वतंत्रता दिवस मनाने का
बड़ा मनोरम राष्ट्र वादा है.

यह है देश जहाँ
गंगा की पावन धारा में
ऋषियों की गाथा है
कृष्ण की लीला है
राधा की अराधना है

तभी तो यह देश निराला है
त्योहारों का बोलबाला है
मन मौजी हुआ जाए
मन मौजी हुआ जाए.
💐💐अरुणा कालिया